Saturday, July 24, 2021

नवाचार हमारी लाडो कार्यक्रम के तहत संस्था ने 50 बेटियों के द्वारा किया पौधारोपण

 सवाई माधोपुर : जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र किशन द्वारा चलाए जा रहे नवाचार "हमारी लाडो" के कार्यक्रम का आयोजन वृक्षारोपण खिलचीपुर, नाहरगढ़ होटल के पास वन विभाग एंव पथिक लोक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान  में किया गया जिसमें संस्था से जुड़ी हुई 50 बेटियों द्वारा पौधरोपण किया गया एंव उनके द्वारा पौध संवर्धन सुरक्षा एंव उपयोगिता से सम्बधित पूछे गये सवालों  कि जानकारी दी जाकर वृक्षारोपण हेतु गढ्ढो के उपचार, पौधे लगाने की तकनीक किटनाषक, सिंचाई, थावला बनाने की विस्तृत जानकारी दी गयी इस उपरान्त  राजस्थान सरकार द्वारा संचालित घर-घर औषधिय पौधों की उपयोगिता एंव महत्व की जानकारी श्रीमान जयराम पाण्डेय उप वन संरक्षक ,सवाई माधोपुर द्वारा दी गई। 

वन एवम् पर्यावरण संरक्षण को लेकर पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट ने बताया कि संस्था कि ओर से चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले के अलग अलग गांवों , रणथंभौर परिक्षेत्र के अलग अलग स्थानों, कॉलोनियों में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

साथ ही घर घर औषधी योजना के तहत औषधीय पौधों का वितरण संस्था के वॉलेंटियर्स द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम समापन के बाद बेटियों को अमृतसर महादेव का भ्रमण कराया गया जहां उन्हें रणथंबोर अभ्यारण्य की जानकारी दी गई .

कार्यक्रम में संस्था सचिव मुकेश सीट, पंकज कसान सहायक वन संरक्षक, सुरेश गुर्जर कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी, ताराचन्द यादव नाका प्रभारी सवाई माधोपुर एंव संस्था सदस्य विजय मीना, लखन बरनाला, प्रिया राणावत, उमा शंकर, मनराज गुर्जर, गणेश, रेखा मीना, शिवानी, काजल, विशाल, सीताराम, ऋषि,स्वाति, दीपा, सुमन, मनीषा, आरती, वर्षा, पूजा, अंजली व अन्य 50 बेटियां उपस्थित रही।

Tags :

bm

om sai

Seo Construction

I like to make cool and creative designs. My design stash is always full of refreshing ideas. Feel free to take a look around my Vcard.

  • om sai
  • Februari 24, 1995
  • Ranathambore National Park Rajasthan, SWM 322001
  • pathikloksewa@gmail.com
  • +91-6367094588

Post a Comment