Wednesday, May 11, 2022

 रणथम्भौर में नए जोन खुलने से पर्यटकों का होगा इजाफा, रोजगार के भी बढ़ेगे अवसर 

रणथम्भौर में हर साल देसी विदेशी पर्यटकों पर्यटकों का इजाफा हो रहा है लेकिन विभाग की ओर से रणथम्भौर के बाहरी इलाके में नए और जोन खोले जाते तो रणथम्भौर पर्यटन में ओर अधिक इजाफा होगा साथ ही रोजगार के नए अवसरों में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा रणथम्भौर के बाहरी इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही शूरू होने से बाहरी सीमा वाले इलाकों में कटाई, चराई आदि अवैघ गतिविधियों पर भी अंकुश लग सकता है। साथ ही रणथम्भौर के मुख्य जोनो से पर्यटकों का दबाव भी कम होगा।  


2008 तक रणथम्भौर में 5 जोन थे वन विभाग के अनुसार रणथम्भौर में 2008-09 तक महज पांच ही जोन थे। इसके बाद वन विभाग की ओर से रणथम्भौर में 6 से 8 तक तीन नए जोन बनाए गए। उसके बाद रणथम्भौर में 9 एवं 10 दो जोन शूरू किया गया। उसके बाद अभी तक 14 साल बीतने के बाद भी अब तक रणथम्भौर में एक भी नया जोन शूरू नहीं किया गया है। 

पूर्व में रणथम्भौर के बाहरी जोनों में वाहनों की लिमिट निर्धारित नहीं थी लेकिन करीब पांच साल पहले वन विभाग ने नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथोरियटी (एनटीसीए) गाइडलाइन का हवाला देकर रणथम्भौर के बाहरी जोनो में भी पर्यटन वाहनों की लिमिट निर्धारित कर दी। 

Tags :

bm

om sai

Seo Construction

I like to make cool and creative designs. My design stash is always full of refreshing ideas. Feel free to take a look around my Vcard.

  • om sai
  • Februari 24, 1995
  • Ranathambore National Park Rajasthan, SWM 322001
  • pathikloksewa@gmail.com
  • +91-6367094588

Post a Comment