13 वर्षीय बाघिन टी-61 की मौत, राजबाग वन चौकी पर किया अंतिम संस्कार
रणथंभोर - 13 वर्षीय बाघिन टी-61 की मौत, राजबाग वन चौकी पर किया अंतिम संस्कार
रणथंबोर की बाघिन टी 61 की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार राजबाग वन चौकी पर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार रणथंबोर की बाघिन टी 61 जोन नम्बर 7 के जामोदा नाले में मृत अवस्था में पाई गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मृत बाघिन को अपने कब्जे में लिया साथ ही आसपास से नमूने लिए जिससे कि बाघिन की मौत की पुष्टि हो सके। आसपास कोई भी मृत पालतू जानवर या अन्य कोई जंगली जानवर नहीं पाया गया। वन विभाग के पशु चिकित्सको के अनुसार बाघिन का मृत शरीर 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है।
टी - 61 बाघिन की मौत के मामले में पूरी तरह से अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मौत की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार गर्दन और एक साइड की हड्डी टूटने की वजह से उसकी मौत होना बताया जा रहा है।
बाघिन टी - 61 ने 2 शावकों को जन्म दिया था मृत बाघिन टी - 8 लाड़ली व टी 34 कुंबा की बेटी थी
बाघिन टी - 61 का मूवमेंट ज्यादातर रणथंबोर के जॉन नंबर 7 में रहता था। बाघिन टी - 61 नरम स्वभाव की थी, एवं रणथंभोर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को कई बार अठखेलियां करती हुई नजर आती थी।
बाघिन टी - 61 की मौत के बाद विभाग के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक शेडू राम यादव, उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा, सहायक उप वन संरक्षक फलोदी रेंज मानसिंह, फलोदी रेंजर राजबहादुर, खंडार रेंजर विष्णु गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ राजीव गर्ग, रणथंभोर पशु चिकित्सक डॉ सीपी मीणा तहसीलदार प्रीति मीणा, एनजीओ के प्रतिनिधि, पत्रकार सहित विभाग के कर्मचारियों की मोजुदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
Tags : alwar Blog india jhalana Kailadevi Karauli News Ranthambhore Ranthambhore national park Sariska sawai madhopur
om sai
Seo Construction
I like to make cool and creative designs. My design stash is always full of refreshing ideas. Feel free to take a look around my Vcard.
- om sai
- Februari 24, 1995
- Ranathambore National Park Rajasthan, SWM 322001
- pathikloksewa@gmail.com
- +91-6367094588
Post a Comment