संस्था पथिक लोक सेवा समिति को दी नगरपरिषद स.मा क्षेत्र में घर घर औषिधीय पौधे वितरण की जिमेदारी-
सवाई माधोपुर 30 जुलाई:- राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा 1 अगस्त 2021 को 12 बजे राज्य के सभी जिलों में घर घर औषिधि पौधे वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा।
जिसके अंतर्गत आज दिनांक 30 जुलाई 2021 को प्रातः 11 बजे वनमंडल सवाई माधोपुर के कार्यालय में डीएफओ जयराम पांडे की उपस्थित में उनके कक्ष में बैठक की गई जिसमें 1 अगस्त वनमहोत्सव के अवसर पर खिलचीपुर स्थित नाहरगढ़ होटल के सामने यूआईटी की भूमि पर साय 3 बजे घर घर औषिधि पौधे वितरण का कार्येक्रम रखा गया है बैठक में डीएफओ द्वारा बताया गया कि वन विभाग, नगरपरिषद व संस्था के सहयोग से चार प्रकार के औषिधि पौधे गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी और कालमेघ के दो दो पौधे कुल आठ पौधे का एक पैकिट घर-घर बाटे जायँगे। जिसमे संस्था पथिक लोक सेवा समिति को सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र के 1 से 60 वार्डो की ज़िमेदारी सौपी गई।
औषिधीय पौधे वितरण में संस्था Pathik Lok Seva Samiti के सहयोगी रहेंगे वार्ड के पार्षद, आंगनबाड़ी की आशासयोगनी, सरकारी स्कूल के अध्यापक व वन विभाग के कर्मचारी आदि। डीएफओ कक्ष की बैठक में डीएफओ जयराम पांडे, एसीएफ पंकज कसाना, संस्था सचिव मुकेश सीट, नगरपरिषद आरओ नीलम कोठारी एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके बाद सवाई माधोपुर नगरिषद में सांय 3 बजे चैयरमेन कक्ष में बैठक की गई जिसमें चैयरमेन विमल महावर की अध्यक्षता में औषिधि पौधे वितरण कार्येक्रम की अंतिम वार्ड वाइज रूपरेखा बनाई गई जिसमे 1 अगस्त 2021 से 30 अगस्त 2021 तक शुरू हो रहे प्रथम पेज में मानटाऊन क्षेत्र के ओर रेल्वे कॉलोनी सहित 30 वार्डो में पौधे वितरण करने का अंतिम रूप दिया गया, जिसमे हर रोज 2 से 5 वार्डो में घर-घर औषिधीय पौधों का वितरण किया जावेगा।
नगरपरिषद में हुई बैठक में नगरपरिषद आरओ नीलम कोठारी, वनमंडल के रेंजर सुरेश गुर्जर, संस्था सचिव मुकेश सीट ओर कई वार्डो के पार्षद मोजूद रहे।
Tags : Blog Conservation of forests and tigers ghar ghar aushadhni yojana latest updates News plantioan Plastic Awareness rajasthan Rathambore Awareness Program sawai madhopur Service Work
om sai
Seo Construction
I like to make cool and creative designs. My design stash is always full of refreshing ideas. Feel free to take a look around my Vcard.
- om sai
- Februari 24, 1995
- Ranathambore National Park Rajasthan, SWM 322001
- pathikloksewa@gmail.com
- +91-6367094588
Post a Comment