संस्था पथिक लोक सेवा समिति द्वारा "हमारी लाडो" के तहत 25 बेटियों को करवाया रणथम्भौर का शैक्षिक भ्रमण-
संस्था द्वारा "हमारी लाडो" के तहत 25 बेटियों को करवाया रणथम्भौर का शैक्षिक भ्रमण-
आज संस्था पथिक लोक सेवा समिति के तत्वावधान में मिसेज एशिया इंडिया एवं हमारी लाडो की ब्रांड एम्बेसिडर सीमा मीना सहित काॅलेज की 25 बेटियों को प्रातःकालीन सफारी में रणथम्भौर के जोन नम्बर 3 का भ्रमण करवाया गया।
![]() |
FILE PHOTO-1 |
इस मौके पर मिसेज एशिया एण्डिया सीमा मीना ने बताया कि वन व वन्य जीवों के संरक्षण के उद्देश्य से बेटियों को भ्रमण करवाया जहां पर उन्होंने टाइगर टी-120 की अठखेलियां देखी साथ ही चीतल, सांभर, हीरण सहित अन्य कई प्रकार के पेड पौधों व पक्षियों को देखकर काफी उत्साहित हुई।
इस मौके पर नेचर गाइड मानसिंह राजावत ने बेटियों को रणथम्भौर फोर्ट का इतिहास, गणेश मंदिर का इतिहास, टाइगर प्रोजेक्ट एवं वन व वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी।
![]() |
PATHIK FILE PHOTO-2 |
रणथम्भौर भ्रमण के बाद काॅलेज की सभी बेटियों को संस्था कार्यालय पर मिसेज एशिया इंडिया द्वारा समाज में फेली बुराईयों, कुरूतियों एवं समाज में हम अपना योगदान कैसे करें उस बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। इस मौके पर एमएससी की छात्रा पूजा मीना ने भी संबोधित करते हुए बताया कि आज का शैक्षिक भ्रमण में हमने प्रकृति द्वारा हमें कैसे आक्सीजन मिलती है साथ ही अन्य कई प्रकार के वन व वन्यजीवों को करीब से देखा और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
![]() |
PATHIK FILE PHOTO-3 |
वहीं बीए अंतिम वर्ष की छात्रा भारती जोलिया ने बताया कि इस संस्था से जुडकर हमने वन व वन्य जीवों के बारे में बहुत कुछ सीखा है। आज के इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में रणथम्भौर के उपवन संरक्षक महेंद्र शर्मा, एसीएफ संजिव शर्मा एवं संस्था सदस्य विजय मीना, सन्नी वर्मा, सपना जोलिया, टीना, रेखा मीना, आशाराम, सीताराम आदि का अहम योगदान रहा।
संस्था पीछे 8 वर्षो से यहां के युवाओ और लोगो को रणथम्भोरे के बाघों और यहां के वन्यजीवो के प्रति जागरूक करने का काम करती आरही है।
Tags : Blog educational tour News pathik lok seva samiti Ranthambhore safari sawai madhopur tiger updates Work
om sai
Seo Construction
I like to make cool and creative designs. My design stash is always full of refreshing ideas. Feel free to take a look around my Vcard.
- om sai
- Februari 24, 1995
- Ranathambore National Park Rajasthan, SWM 322001
- pathikloksewa@gmail.com
- +91-6367094588
Post a Comment